Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 22 व 23 नवंबर को आयोजित होगा “ग्रीन आईओटी फॉर एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी संगोष्‍ठी  

लखनऊ। “ग्रीन आईओटी फॉर एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी (GIES-2024)” संगोष्ठी का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 22-23 नवंबर, 2024 को “ग्रीन आईओटी फॉर एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी (GIES-2024)” पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के हरित समाधानों पर ध्यान केंद्रित करना और तकनीकी क्षेत्र में नवाचारों तथा चुनौतियों पर चर्चा करना है।इस संगोष्ठी के चेयरमैन प्रोफेसर वी. के. गिरी हैं, जबकि को-चेयरमैन के रूप में प्रोफेसर एस. के. सोनी, प्रोफेसर जीऊत सिंह और प्रोफेसर शिव प्रकाश अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। संगोष्ठी के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन प्रोफेसर एस. पी. सिंह हैं और डॉ. प्रभाकर तिवारी आयोजन समिति के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में योगदान दे रहे हैं।इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रख्यात वैज्ञानिक, शिक्षाविद, शोधकर्ता और तकनीकी विशेषज्ञ भाग लेंगे। संगोष्ठी का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को प्रोत्साहित करना है। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस संगोष्ठी के माध्यम से शोध और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह आयोजन पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में नए और प्रभावी समाधान प्रस्तुत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगाब्रिज रोड बक्‍सुपुर गाजीपुर में 22 नवंबर को लगेगा नि:शुल्‍क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगाब्रिज रोड बक्‍सुपुर में 22 नवंबर शुक्रवार को निशुल्‍क मोतियाबिंद ऑपरेशन …