Breaking News

गाजीपुर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्धा की मौत

गाजीपुर। कासिमाबाद से मऊ जाने वाले मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर एक्सीडेंट के बाद आसपास की भारी भीड़ जुट गई। महिला दवा लेने के लिए अपने बेटे के साथ बाइक से मऊ जा रही थी। बताया जा रहा है कि बरेसर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर अलावलपुर गांव निवासी इंद्रावती (70) अपने बेटे के साथ दोपहिया वाहन से मऊ दवा के लिए जा रही थी। अभी कासिमाबाद-मऊ रोड पर बिशुनपुरा मस्जिद के पास पहुंची ही थी कि बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़ी, तभी मऊ की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक कासिमाबाद चौराहे की तरफ तेजी से निकल गया। आनन-फानन में लोगो ने पुलिस को सूचना दिया। थानाध्यक्ष कासिमाबाद में बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय शिक्षा के क्षेत्र में रखेगा मील का पत्थर- राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत

गाजीपुर। ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय का वार्षिक उत्सव ‘दर्पण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम …