Breaking News

44 वी जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप की कप्तान गाजीपुर जनपद की दीक्षा कुशवाहा बनी

गाजीपुर। 44 वीं राष्ट्रीय रोइंग चैम्पियनशीप 07 वीं इंटर स्टेट रोइंग प्रतियोगिता पुणे के आर्मी रोइंग नोड मे 01 दिसंबर से 06 दिसंबर के बीच आयोजित हॆ जिसमे बालिकाओं की टीम का कप्तान गाजीपुर जनपद के सॆदपुर मुङियार निवासी दीक्षा कुशवाहा को बनाया गया हॆ।जो चण्डीगढ आर्मी मे कार्यरत सुबेदार मेजर अशोक सिंह कुशवाहा की पुत्री है दीक्षा की छोटी बहन अंजनी भी इसी खेल मे प्रदेश स्तर की प्लेयर है गोरखपुर टीम के कोच पुनीत बलियान व मॆनेजर निकहत अली ने बताया दोनो बालिकाएं भविष्य मे अर्तराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर पदक हासिल करेगी।राष्ट्रीय स्तर पर दीक्षा कुशवाहा को टीम का कप्तान बनाये जाने पर पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा,सपा नेता राजेश कुशवाहा,देवनाथ कुशवाहा,अशोक कुशवाहा ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।

Image 1 Image 2

Check Also

गुंटूर जं.-आजमगढ़ कुंभ मेला विशेष गाड़ी का टाइमटेबल जारी

वाराणासी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों …