Breaking News

मां कवलपती हास्पिटल मैटर्निटी एंड रिसर्च सेंटर शास्त्रीनगर चौराहा गाजीपुर में मंगलवार को होती है निशुल्‍क ओपीडी स्‍वास्‍थ्‍य सेवा

गाजीपुर। मां कवलपती हास्पिटल मैटर्निटी एंड रिसर्च सेंटर शास्‍त्रीनगर चौराहा गाजीपुर में प्रत्‍येक मंगलवार को निशुल्‍क ओपीडी की सेवा दी जा रही है। इस संदर्भ में डा. स्‍वतंत्र सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि हमारे यहां प्रत्‍येक मंगलवार को निशुल्‍क ओपीडी सेवा और हर माह के चौथे रविवार को ब्‍लड प्रेशर, शुगर, यूरिन, हीमोग्‍लोबिन की निशुल्‍क जांच होती है। इसके अलावा महत्‍वपूर्ण जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट होती है। उन्‍होने बताया कि हमारे हास्पिटल में स्‍त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. बीती सिंह द्वारा प्रसव, बाझपन, प्रदर रोग, मासिक स्राव धात का गिरना, परिवार नियोजन की सलाह देती हैं। नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा. दीपक कुमार हर बुद्धवार को हमारे अस्‍पताल में मरीजों को देखते हैं। उन्‍होने बताया कि हास्पिटल में आईसीयू, इमर्जेंसी सर्विस, आक्‍सीजन, एंबुलेंस, आदि हर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध हैं। अधिक जानकारी के लिए 9414684967, 8787233232 पर संपर्क कर सकते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गुंटूर जं.-आजमगढ़ कुंभ मेला विशेष गाड़ी का टाइमटेबल जारी

वाराणासी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों …