लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 20 नए शिक्षकों की नियुक्ति हुई है जबकि 26 शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत पदोन्नति मिली है। दिनांक 24 दिसंबर 2024 को सायं 03:30 बजे माननीय कुलपति प्रो जे पी सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न प्रबंध बोर्ड की बैठक में चयन समिति की संस्तुतियों के लिफाफे खोले गए तथा चयन समिति की सिफारिशों को मंजूरी मिली। बैठक की कार्यसूची कुलसचिव श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी ने प्रस्तुत की। बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों से विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 110 पद रिक्त पड़े थे। इन पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति के लिए इसी वर्ष जनवरी में विज्ञापन प्रकाशित किए गए थे। स्क्रीनिंग तथा शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी करने के उपरांत एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति हेतु दिसंबर के दूसरे और चौथे सप्ताह में चयन समिति के समक्ष साक्षात्कार संपन्न हुए थे। इन्हीं चयन समितियों की संस्तुतियों को विश्वविद्यालय के प्रबंध बोर्ड से मंजूरी मिली है। क्योंकि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए लिखित परीक्षा भी होती है, इसलिए इन पदों के लिए साक्षात्कार अलग से जनवरी में आयोजित किए जाने की योजना है। सीधी भर्ती के माध्यम से हुई नियुक्तियों के परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित करा दिये गये हैं। सीधी भर्ती के माध्यम से कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में पांच एसोसिएट प्रोफेसर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में एक एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में पांच एसोसिएट प्रोफेसर, गणित विभाग में एक एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में चार एसोसिएट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग विभाग में एक एसोसिएट प्रोफेसर, तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में तीन एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त किए गए हैं। किसी भी विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से प्रोफेसर पद पर नियुक्ति नहीं हुई है। वर्ष 2017 में विश्वविद्यालय में आखिरी बार सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति हुई थी। तब भी और उससे पहले वर्ष 2016, और 2015 में भी ज्यादातर नियुक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर संवर्ग में हुईं थीं। एसोसिएट प्रोफेसर पद पर इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियां विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुई हैं। सीधी भर्ती के साथ ही कैरियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत 26 शिक्षकों को पदोन्नत किए जाने को भी प्रबंध बोर्ड ने मंजूरी दे दी। इन 26 में से चार शिक्षकों क्रमशः डॉ डी एस सिंह, डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ लाल बहादुर प्रसाद, और डॉ जय प्रकाश को प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किया गया है। दो शिक्षकों क्रमशः डॉ आर के द्विवेदी, और डॉ राजन मिश्र को एसोसिएट प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति मिली है। 19 शिक्षकों क्रमशः डॉ रोहित तिवारी, डॉ एस के सरोज, श्री के बी सहाय, डॉ शेखर यादव, डॉ रवि शंकर, डॉ हरीश चंद्र, डॉ ए के बर्नवाल, डॉ सुधांशु वर्मा, डॉ जी डी भारती, डॉ पूजा लोहिया, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अनुपम साहू, डॉ धीरेन्द्र सिंह, डॉ प्रशांत सैनी, डॉ आर बी प्रसाद, डॉ स्नेहा गुप्ता, डॉ मदन चंद्र मौर्य, और डॉ विनय कुमार सिंह को असिस्टेंट प्रोफेसर चयन ग्रेड (लेवल 11 से 12) पर पदोन्नति मिली है। एक शिक्षक डॉ रोहित कुमार को असिस्टेंट प्रोफेसर वरिष्ठ मान (लेवल 10 से 11) पर प्रोन्नति मिली है। नियुक्ति और पदोन्नति की सूचना सार्वजनिक होते ही शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाइयां देनी शुरू कर दीं। शिक्षकों ने समूह में मा. कुलपति से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।