गाजीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी जी की जन्म जयंती पर उनकी स्मृति में 25 दिसंबर को 25 पौधों( आम, कटहल, बेल आवाला आदि ) का रोपड़ लोकसभा संयोजक सोशल मिडिया गर्वजीत सिंह के नेतृत्व में सिकंदरपुर गंगा घाट पर किया गया। इस अवसर पर हर्षजीत सिंह हिमांशु यादव शनि चौरसिया विश्वजीत सिंह कार्तिक गुप्ता मोनू बब्लू सिंह समीर आदि लोग मौजूद रहे।