Breaking News

डीएम गाजीपुर ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन

गाजीपुर। लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश में सुशासन विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का सजीव प्रसारण गाजीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल की उपस्थिति में देखा व सुना गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी  आर्यका अखौरी,  परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के  चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।  जिलाधिकारी ने सुशासन और सामाजिक विकास के लिए अटल जी के योगदान को याद करते हुए समाज में उनकी प्रेरणाओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया जिलाधिकारी ने सुशासन शब्द पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के रूप मे मनाया गया। इस अन्तराल मे  जनपद मे विभिन्न प्रकार के स्कूली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे निबन्ध लेखन, भाषण, एकल काव्य पाठ  एंव अन्य प्रतियोगिताएं शामिल है। इन प्रतियोगिताओ मे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले 09 छात्र-छात्राओ को आज प्रमाण पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया। उन्होने अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी किसी राजनैतिक पार्टी से उपर उठकर सबको साथ लेकर चलते थे तथा उन्होने देश के विकास के लिए अपना योगदान दिया। उनका निर्णय निश्चय ही अभूतपूर्व रहा है वे भारत को प्रगति के पथ पर ले गये। चाहे वो रक्षा के क्षेत्र मे या देश के विकास के क्षेत्र मे हो। उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओ से कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजवेई जी के बारे मे आपने जाना, उनके बारे मे लिखा और उनकी कविताएं भी पढी है। आप लोग उनके जीवनी को अपने अन्दर आत्मसात कर कुछ सीखे तथा देश के प्रगति मे अपना योगदान दे। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने सर्व प्रथम आज 25 दिसम्बर को क्रिसमस-डे बधाई देते हुए कहा कि आज हम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी मना रहे है। उन्होने  भारत रत्न से सम्मानित भारत के 10वे प्रधानमंत्री के पद को शोभित किया है। आज ही के दिन स्व0पं0 मदन मोहन मालवीय जी का भी जन्म दिवस भी है। उन्होने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजवेई जी का जन्म दिवस जनपद मे सुशासन सप्ताह के रूप मे मनाया गया। जनपद मे 19 से 24 दिसम्बर के मध्य विभिन्न विद्यालयो मे प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को सम्मानित भी किया गया। उन्होने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजवेई का हमारे देश के लिए बड़ा योगदान है। भारत-पाकिस्तान शान्ति समझौता के लिए उनकी पूरी कोशिश रही, साथ ही उनकी अगुवाई मे भारत के लिए पोखरण मे परमाणु परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित स्कूली प्रतियोगिताओ मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं  को सम्मानित किया गया जिसमे निबन्ध प्रतियोगिता मे रिद्धि अग्रहरी रा0बा0ई0कालेज महुआबाग प्रथम स्थान, शिक्षा यादव लूर्डस कॉन्वेट बालिका इ0कालेज द्वितीय एवं ऋषभ यादव अष्ट शहीद इ0का0मोहम्मदाबाद  तृतीय स्थान को क्रमशः 5 हजार, 03 हजार व 2 हजार का चेक दिया गया।   भाषण प्रतियोगिता मे अंजली वर्मा प्रथम व सन्हया राजभर द्वितीय रा0म0पी0जी0सी महुआबाग, अमृता राय तृतीय स्थान शहीद स्मारक पीजीसी कासिमाबाद को क्रमशः 10 हजार, 5 हजार, ढाई हजार का चेक, तथा एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता मे खुशी सिंह प्रथम एवं सीमू राय द्वितीय राजकीय महिला पीजीसी महुआबाग, व अंजली यादव तृतीय श्री नृसिंह इण्टर कालेज मोहनपुरा गाजीपुर को क्रमशः 10 हजार, 5 हजार, ढाई हजार का चेक एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियो एंव छात्र-छात्राओ का धन्यवाद ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजेश यादव, डी सी मनरेगा,  प्रधानाचार्य महिला पी जी कालेज महुआबाग, अमित यादव संयोजक, प्रधानाचार्य सिटी इण्टर कालेज, एवं अन्य स्कूलो के अध्यापक एंव भारी संख्या मे छात्र-छात्राएॅ उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गुंटूर जं.-आजमगढ़ कुंभ मेला विशेष गाड़ी का टाइमटेबल जारी

वाराणासी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों …