लखनऊ। राजधानी में एसडीआरएफ वाहिनी लखनऊ में तैनात जवान ने पत्नी की हत्या के बाद फंदा लगाकर जान दे दी। फोन न उठाने पर दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। घटना सरोजनीनगर थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने बताया कि आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के मांगुरा गांव निवासी पीसी शहंशाह कटिहार ने सूचना दी थी। बताया कि उनके साथी कांस्टेबल अजय सिंह (27) एसडीआरएफ कैंप के बाहर किराए के मकान में रहते हैं। वह मंगलवार की सुबह से फोन नहीं उठा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रोशनदान से झांककर देखा गया तो आरक्षी अजय सिंह फंदे पर लटके थे। दरवाजा भीतर से बंद था। दरवाजा खोलकर वीडियोग्राफी कराई जा रही है। वहीं, बेड पर उनकी पत्नी नीलम का शव पड़ा था। अजय की शादी नगला पदी, थाना न्यू आगरा, जनपद आगरा निवासी अमर सिंह की बेटी नीलम से हुई थी। पुलिस ने एसडीआरएफ के अफसरों को घटना की जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि अजय ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद खुद फंदा लगाकर जान दे दी।