Breaking News

बीएएमएस प्रवेश में प्रदेश के छात्रों का सबसे पसंदीदा कालेज बना डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज

वाराणसी। डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर कैथी टोल प्‍लाजा प्रवेश के काउंसलिंग के दौरान कालेज च्‍वाइस में प्रदेश में छात्रों के लिए सबसे लोकप्रिय कालेज रहा। शासन द्वारा निर्धारित 60 सीटों के लिए प्रदेश के करीब 350 छात्रों ने प्रवेश के समय डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का नाम च्‍वाइस किया। इस संदर्भ में डा. विजय यादव ने बताया कि हमने पठन-पाठन, प्रैक्‍टिकल और योग शिक्षकों को पहली प्राथमिकता दी है। हमारे कालेज में मानके के अनुरुप योग शिक्षक, प्रयोगशाला, तथा अन्‍य इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर है इसीलिए मेडिकल छात्रों का सबसे लोकप्रिय कालेज डा. विजय अयुर्वेदिक मेडिकल कालेज है। हमारे यहां आयुर्वेद चिकित्‍सकों ने करीब 126 आयुर्वेदिक काढ़ा दवा, सीरफ, और च्‍वयनप्राश का निर्माण किया है। विश्‍व योग गुरु बाबा रामदेव के आशीर्वाद से हमारे यहां के छात्र हरिद्वार और विदेश में प्रशिक्षण और नौकरी के लिए जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मां दुलेश्वरी नेत्रालय के तत्वावधान में 50 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय के तत्‍वावधान में डा. एके राय ने यूसुफपुर स्थित माता महाकाली …