Breaking News

गाजीपुर: ज्योति फाउंडेशन ने चौकिया गांव में 80 गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की शुरुआत

गाजीपुर। ज्योति फाउंडेशन की ओर से गरीब बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने को एक नई पहल की गई है। ज्योति फाउंडेशन 80 गरीब बच्चों को नि:शुल्क प्राथमिक शिक्षा देगी। इसकी शुरुआत रविवार को माता स्वरूप बच्चियों का पैर धुलकर की गई। इस दौरान सभी बच्चो को पठन पाठन के लिए कॉपी पेन्सिल व अन्य पाठ्य सामग्री का भी वितरण ज्योति फाउंडेशन की ओर से किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा पांचवीं तक के गरीब बच्चों के लिए नियमित तौर पर दो घंटे की पाठशाला चलेगी। इसके लिए फाउंडेशन की ओर से ही शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। पहली से 5वीं तक की पढ़ाई शुरू की जा रही है। आगे इसे और बढ़ाया जा सकता है। उधर, चौकिया गांव में इसके शुभारंभ के दौरान न केवल बच्चों, बल्कि अभिभावकों में भी उत्साह दिखा। गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की पहल की सराहना की गई। शुभारंभ के मौके पर ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी व सदस्य अजय दुबे, बृजेश राय, ऋतेश पाण्डेय, विशाल गुप्ता, सर्वेश मिश्रा, शशिकांत, सूरज, अविनाश, निशांत, अवनीश, पवन, आशीष आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22.12.2024 को …