Breaking News

गाजीपुर: सामुदायिक स्वास्‍थ्य केंद्र देवकली पर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर। चार दिवसीय स्कूल स्वास्थय कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्‍थ्य केन्द्र देवकली पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमे उच्च प्राथमिक विद्यालय के 40 अध्यापक शामिल हुए।प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० एस० के० सरोज, ए बी एस ए उदयचन्द्र राय,बी पी एम प्रदीप सिंह,ए आर पी भूपेन्द्र दूबे,डा०सोनम त्रिपाठी,डा० आकांक्षा सिंह ने प्रशिक्षण शिविर मे स्वास्थय,पेयजल,पोषण तथा स्वच्छता के बारे मे विस्तृत प्रकाश डाला।  प्रशिक्षण के उपरांत  प्रत्येक विद्यालय से 2 प्रशिक्षित अध्यापक को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर नामित किया जायेगा, प्रत्येक अध्यापक अपने विद्यालय में बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण देकर एक स्कूल से कम से कम 3 बच्चों को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर नामित करेंगे , प्रत्येक चयनित  एंबेसडर बच्चों को एक टी शर्ट , कैप, और बैज दिया जाएगा।शिविर मे अजय यादव ,अशोक यादव ,विनोद कुमार पांडे, विपिन कुमार शुक्ला, शैलेंद्र सिंह ,योगेश कांत, शरद यादव, सरोज यादव, मुमताज अंसारी ,संजय यादव, मीरा चौबे ,सुषमा उपाध्याय ,बिंदु देवी आदि लोग मॊजूद थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: किसानो के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह- जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह

गाजीपुर! भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती के अवसार पर कृषि विज्ञान केंद्र …