गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश यादव ने सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट रामजश यादव को बधाई दी है। उन्होने कहा कि रामजश यादव को अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पूरे प्रदेश का यदुवंशी गौरवान्वित है। उन्होने युवाओ का आहवाहन किया है कि वह जिस क्षेत्र में कार्य कर रहें है वह निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करे जिससे कि वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें।