गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में किसानों के मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयंती पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसानों के हित में संघर्ष करने का संकल्प लिया। उनकी जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। इस गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक जै किशन साहू ने चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह देश के महान नेता और अर्थशास्त्री थे। वह किसानों के हित के लिए सदैव चिंतित रहते थे। उन्होंने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज देश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। किसानों की समस्यायों के प्रति मोदी सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।यह सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लगातार जुल्म और ज्यादती कर रही है। इनके जुल्म और ज्यादती के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जुल्म,अन्याय और शोषण के खिलाफ संघर्ष करना हम समाजवादियों का धर्म रहा है। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादाई है। अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों के मसीहा थे । वह किसानों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते थे । वह कहा करते थे कि असली भारत गांव में रहता है ।देश की तरक्की का रास्ता गांव के खेत खलिहानों से होकर गुजरता है । राष्ट्र तभी सम्पन्न हो सकता है जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन किया गया हो । उन्होंने पुर्वांचल में चौधरी चरण सिंह के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय खोलने की मांग किया। पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के घोर विरोधी थे,वह निहायत ईमानदार व्यक्ति थे । वह कहते थे कि जिस देश के लोग भ्रष्ट होंगे वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता । आज जब देश का किसान अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलित है,खाद की किल्लत से जूझ रहा है, बढ़े हुए बिजली और डीजल के दामों के चलते उसकी आय निरन्तर घट रही है, किसानों के साथ भाजपा सरकार का रवैया सौतेलापूर्ण और संवेदनहीन हो गया हो ,ऐसे दौर में देश का किसान बहुत ही शिद्दत से चौधरी साहब को याद कर रहा है। इस विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, देवनाथकुशवाहा, रामऔतार विश्वकर्मा,मार्कण्डेय यादव,तहसीन अहमद, उपेन्द्र यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, पारस यादव, दिनेश यादव,सदानंद यादव, छन्नू यादव ,विजय शंकर यादव अमित ठाकुर,जयराम यादव, अशोक कुमार यादव, रामाशीष यादव, सुग्गु यादव,,विभा पाल, रीता विश्वकर्मा,गोविंद यादव, रीना यादव, कंचन रावत, पूजा गौतम,सुग्गु यादव, बृजकिशोर यादव,,बैजू यादव , रामप्रकाश यादव, आदि उपस्थित थे। विचार गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।