लखनऊ। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा। बेहद छोटे सत्र के दौरान जोरदार हंगामे के प्रबल आसार हैं। संभल की घटना को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अलावा कांग्रेस द्वारा सरकार को घेरने की संभावना है। भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य सेवायें और किसानो के मुद्दे को लेकर विपक्ष की मंशा सरकार पर प्रहार करने की होगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की।