Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में विंग ड्रोन वर्कशॉप और प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 13 से 15 दिसंबर के बीच फिक्स्ड-विंग ड्रोन वर्कशॉप और प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 13 दिसंबर को कुलपति प्रोफेसर जे.पी. सैनी के कर-कमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के चेयरमैन प्रोफेसर संजय कुमार सोनी (एचओडी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग) रहे। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. राजन मिश्रा और डॉ. शुद्धांशु वर्मा ने बतौर फैकल्टी कोऑर्डिनेटर अपनी भूमिका निभाई।इस प्रतियोगिता में एमएमएमयूटी और दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (डीडीयू) से कुल 70 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में 5 सदस्य थे, जिससे कुल 350 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों को अपनी टीम के साथ किफायती और आसानी से बनने वाले फिक्स्ड-विंग ड्रोन तैयार करने का अवसर दिया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में पीएचडी स्कॉलर अंकित कुमार (ईसीईडी), उज्जवल सिंह (इलेक्ट्रिकल, तृतीय वर्ष), और विजित भड़ाना (सीएसई, तृतीय वर्ष) ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए गए। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को ₹10,000, दूसरे स्थान पर ₹5,000 और तीसरे स्थान पर ₹3,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय के इस आयोजन ने छात्रों में तकनीकी दक्षता और नवाचार को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मां दुलेश्वरी नेत्रालय के तत्वावधान में 50 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय के तत्‍वावधान में डा. एके राय ने यूसुफपुर स्थित माता महाकाली …