गाजीपुर। चौकियां के गरीब बच्चों के पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी ज्योति फाउंडेशन निभाएगी। इस संदर्भ में संस्था के अध्यक्ष मिंटू तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक सरोकारों से जुड़ी है। हमारा प्रयास है कि गरीब बच्चों को भी उचित शिक्षा मिले इसीलिए ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों ने चौकियां गांव के गरीब बच्चों की पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए जिम्मेदारी उठायी है। संस्था की तरफ से गरीब बच्चों को कापी, किताब और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।