आजमगढ़। जनपद में नवागत डीआईजी वैभव कृष्ण ने बुद्धवार को कैंप कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडल में अपराध को नियंत्रण में रखना और शिकायतों का समय से निस्तारण कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी 2010 बैच के आईपीएस डीआईजी वैभव कृष्ण इसके पूर्व आजमगढ़ मंडल और पड़ोसी जनपदों में एसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं। इसलिए उन्हें मंडल की भौगोलिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी है। इसके पूर्व वह एसपी गाजीपुर, बलिया, बाराबंकी, गाजियाबाद में एसपी के पद पर तैनात रहे। इसके अलावा वह एटा,इटावा, बुलंद शहर, नोएडा और रेलवे मुरादाबाद में एसएसपी के पद पर रहे। एसपीआर मेरठ के पद पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। 26 बटालियन पीएसी गोरखपुर में भी सेनानायक के पद पर तैनात रहे। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता मंडल में अपराध पर अंकुश लगाने की होगी। इसके साथ ही जो भी फरियादी पुलिस के पास अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे उनकी शिकायतों का समय से निस्तारण हो। इसका वह पूरा प्रयास करेंगे।