Breaking News

विकास कार्यो को लेकर विधायक वीरेंद्र यादव ने किया भाजपा पर पलटवार, सीएम योगी से मिलें जंगीपुर के विधायक, चर्चा जोरो पर  

शिवकुमार

गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़को और विकास के मुद्दो पर विधायक वीरेंद्र यादव ने भाजपा पर पलटवार किया। विधायक वीरेंद्र यादव मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मिलें और उन्‍होने सीएम योगी को बताया कि हम जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता के हित में जर्जर सड़को, बिजली और अन्‍य विकास के मुद्दो को लेकर सदन में आवाज उठायी। विभागीय मंत्री और प्रमुख सचिव से मिलकर समस्‍याओ से अवगत कराया, लगातार वर्षो से शासन और सरकार को पत्र लिखकर रहें है लेकिन दलगत राजनीति के चलते हमारे विधानसभा की उपेक्षा हो रही है जिससे लाखो जनता को भारी कठिनाईयो का सामना कर रही है। जर्जर सड़को के चलते आये दिन दुर्घटना हो रही है, आम लोग, छात्र-छात्राओ का आना-जाना दुर्गम हो गया है। बरसात शुरू हो गयी है जिससे सड़क के गडढो में भारी जल भराव हो रहा है। हमने जंगीपुर विधानसभा के ग्राम महमूदपुर चट्टी से भंवरी, मदारपुर, मानपुर होते हुए कहोतरी चट्टी सम्‍पर्क मार्ग, एनएच से सुभाकरपुर मार्ग का निर्माण और उच्‍चीकरण कराने के लिए कई बार आवेदन किया लेकिन इसपर कोई कार्यवाही नही हुई। उन्‍होने कहा कि हमने मुख्‍यमंत्री से कहा है कि जनता के हित के लिए दलगत भावना से उठकर जंगीपुर विधानसभा के सड़को की मरम्‍मत और निर्माण करायें, बिजली तथा अन्‍य विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करायें। सीएम योगी से विधायक वीरेंद्र की मिलने की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है कि जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर जो भाजपा हमेशा विधायक वीरेंद्र यादव को घेरती थी अब सीएम से मिलकर वीरेंद्र यादव ने उन्‍ही के पाले में विकास की गेंद डाल दी है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: जूट वाल हैगिंग तकनीकी प्रशिक्षण के लिए ऑनलाईन आवेदन जारी

गाजीपुर! वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के …