Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में अब 10 जुलाई तक एम टेक व एमएससी में प्रवेश के लिए पंजीकरण

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एम टेक तथा एम एस सी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकरण की तिथि 10 जुलाई 2024 तक बढ़ा दी गई है। एम टेक और एम एस सी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों को पंजीकरण हेतु  उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय के समर्थ मॉड्यूल https://mmmutadm.samarth.edu/  पर पंजीकरण करना अनिवार्य। ज्ञात हो कि प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया में केवल पंजीकृत उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। वैध गेट स्कोर अथवा सी यू ई टी पी जी 2024 स्कोर के आधार पर एम टेक में प्रवेश दिया जाएगा जबकि वैध सी यू ई टी पी जी स्कोर के आधार पर एम एस सी में प्रवेश दिया जाएगा। ज्ञात हो कि इस शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय ने केमिकल इंजीनियरिंग में भी एम टेक पाठ्यक्रम शुरू किया है जिसका प्रवेश भी उक्त प्रक्रिया से होगा। M.Tech भी शुरू किया है।  यदि वैध GATE और CUET (PG) 2024 स्कोर वाले उम्मीदवारों को प्रवेश देने के बाद सीटें खाली रह जाती हैं, तो  वैध GATE या CUET (PG) 2024 स्कोर वाले उम्मीदवारों को भी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (MET-2024) में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। MET 2024 विश्वविद्यालय में 28 जुलाई 2024 को ऑफ़लाइन आयोजित किया जाएगा। दो साल के M.Sc प्रोग्राम के लिए कुल शिक्षण फीस रु. 40,000/- निर्धारित किया गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने किया महाकुंभ-2025 के प्रतीक चिह्न का अनावरण

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज पहुंच गए। महाकुंभ-25 के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का …