Breaking News

विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो ने कसें पेंच, बसपा के बड़े पदाधिकारी मुनकाद अली हटायें गयें

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहली बार उपचुनाव लड़ने का एलान किया है और इसको लेकर पूरी प्लानिंग से काम चल रहा है. बसपा में कुछ फेरबदल भी किए गए हैं, ताकि पूरा जीत का समीकरण बैठाया जा सके. बसपा ने अपने बड़े पदाधिकारी मुनकाद अली को मेरठ मंडल प्रभार से हटा दिया है और कुछ नए सिपाहियों को जिम्मेदारी दी गई. इससे साफ हो जाता है बदलाव कर यूपी उपचुनाव में बसपा पूरे दमखम और नई टीम के साथ मैदान में उतरने जा रही है। बसपा ने फेरबदल करना शुरू कर दिया है, सबसे पहले पूर्व सांसद मुनकाद अली को मेरठ मंडल के प्रभार से हटा दिया गया है. मुनकाद अली की गिनती भी बहनजी के करीबी नेताओं में होती है. मुनकाद अली को अब पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव के साथ बरेली मंडल, सहारनपुर मंडल और मुरादाबाद मंडल का दायित्व दिया गया. विधानसभा उपचुनाव से पहले पूर्व सांसद मुनकाद अली को हटाना संगठन में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. मोहित जाटव और जगरूप जाटव को मेरठ जिला प्रभारी बनाया गया है.

Image 1 Image 2

Check Also

वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच हुआ सिद्धपीठ हथियाराम में चातुर्मास महानुष्‍ठान की पूर्णाहुति

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री …