Breaking News

गाजीपुर: एमएलसी चंचल सिंह के प्रयास से 31 करोड़ रुपये की लागत से मनिहारी से जखनियां मार्ग का होगा चौड़ीकरण

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी के अथक प्रयास से जखनिया तहसील संपर्क मार्ग चौड़ीकरण का कार्य की वितीय स्वीकृति प्राप्त हुई है जिससे जखनियां तहसील जनपद गाजीपुर मुख्यालय से जुड़ जाएगी और आम जनमानस को बहुत ही सुविधा प्राप्त होगी यह रोड 7 मीटर चौड़ी होगी जो मनिहारी ब्लॉक से जखनियां तहसील तक निर्मित होगी जिसकी दूरी 14 किलोमीटर है। एमएलसी प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक ने बताया कि गाजीपुर से जखनियां मुख्‍यालय जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी थी विशेषकर मनिहारी से जखनियां करीब 14 किलोमीटर का मार्ग काफी खराब हो गया था जिसके लिए मुख्‍यमंत्री जी से एमएलसी चंचल सिंह ने आग्रह किया। जिसपर शासन ने मनिहारी से जखनियां फद्दुमपुर  मार्ग जिसकी चौड़ाई करीब सात मीटर होगी उसके निर्माण के लिए 31 करोड़ 42 लाख रुपया की स्‍वीकृति प्रदान करते हुए करीब 11 करोड़ रुपया निर्माण शुरु करने के लिए निर्देश दे दिया है। यह कार्य गाजीपुर प्रांतीय खंड द्वारा कराया जायेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: किसानो के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह- जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह

गाजीपुर! भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती के अवसार पर कृषि विज्ञान केंद्र …