गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अंतर्गत समस्त उपकेंद्रों से निर्गत फीडरो पर कांबिंग टीम लगाकर दस हजार से ऊपर के बकायेदारों के खिलाफ संघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एकमुश्त समाधान में बकायेदारों का पंजीकरण करवाया जाएगा। अधिशाषी अभियंता प्रथम शुभेंदु शाह ने बताया कि डिविजन प्रथम में कुल दस हजार से ऊपर एक लाख तेईस हजार बकायेदार उपभोक्ता हैं,वहीं एक लाख से ऊपर के कुल आठ हजार एवं पांच लाख से ऊपर के कुल दो सौ तीन उपभोक्ता है। जिनसे बकाया वसूली के लिए बकायदे फीडर मैनेजरों की उपकेंद्र वाइज ड्यूटी लगाई गई है। वही मैनेजरों के ऊपर नोडल के तौर पर संबंधित उपकेंद्रों के अवर अभियंताओं को लगाया गया है। कुल 192 एकमुश्त समाधान योजना के लिए मेगा कैंप का आयोजन उपकेंद्र वाइज चिन्हित गांवों में किया जाएगा दिसंबर माह तक जिसमे कुल 12 अवर अभियंता इस मेगा कैंपों में कैंपिंग करके उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करके ओटीएस में उपभोक्ताओं का पंजीयन कराकर बकाया बिल जमा करेंगे। वही 5 सहायक अभियंताओं को अपने अपने सब डिविजन में बैठकर त्रुटि बिल को सही करके ओटीएस में ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत बकायेदारों के खिलाफ विभाग सख्त है और बकाया वसूली जमा कराने के लिए लगातार विद्युत उपभोक्ताओं के पास पहुंचा जाएगा और एकमुश्त समाधान योजना के बारे में अवगत कराकर अधिक से अधिक बकाया बिल जमा कराया जाएगा।आवश्यकता पड़ेगी तो विजिलेंस चेकिंग भी कराई जाएगी।सभी बकायेदार उपभोक्ताओं को आगाह करते हुवे बताया कि इस एकमुश्त समाधान योजना का लाभ आप सभी लोग ले और बकाया बिल का भुगतान समय से करके विद्युत विच्छेदन से बचे।