गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अन्तर्गत कार्यरत मीटर रीडर सेचू सिंह यादव पुत्र दासा सिंह यादव, ग्राम चकमरीया, पो० समनापुर पीथापुर, जि० गाजीपुर के द्वारा ग्राम बघोल दनियाल सराय, जंगीपुर में बिन्की देवी पत्नी बिरेन्द्र (एकाउण्ट सं0-5308239000) का बिलिंग कार्य किया जा रहा था। उपभोक्ता के घर के सदस्य द्वारा मीटर रीडर से मारपीट किया गया एवं मोबाइल भी छिन लिया गया था तथा आरोप लगाया गया कि मीटर रीडर द्वारा भारवृद्धि कर दिया गया है, जबकि यह कार्य उपखण्ड कार्यालय द्वारा किया जाता है। मारपीट से मीटर रीडर को गम्भीर चोटें भी आयी है, जिससे सभी कार्मिकों में भय व्याप्त है।अतः आपसे सादर अनुरोध है कि उपरोक्त प्रकरण को गम्भीरता को देखते हुए सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें, ताकि कार्मिकों में व्याप्त भय दूर हो सके।