Breaking News

त्रिलोकीनाथ मेमोरियल टूर्नामेंट गोरखपुर स्टेट लेवल क्रिकेट लीग 2024-25 के सेमीफ़ाइनल मैच गाजीपुर टीम खेलने के लिए रवाना

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने जानकारी दिया कि गाजीपुर कि टीम ने त्रिलोकीनाथ मेमोरियल टूर्नामेंट गोरखपुर स्टेट लेवल क्रिकेट लीग 2024-25 सेमीफ़ाइनल मैच खेलने के लिए जा रहा है जिसमे टीम के खिलाड़ी पवन राय, प्रीत राय, देवराज ,दिव्यांशु कुशवाहा, अखिल यादव, पियूष कुशवाहा, आकाश ,बृजेश बिंद, तौफिक, किशन ,संदीप ,विनीत, भावेश, राहुल तथा आदित्य भूषन और टीम मैनेज़र रंजन सिंह रवाना|।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …