Breaking News

गाजीपुर: 16 जनवरी से होगा विद्युत मजदूर पंचायत का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन

गाजीपुर। निविदा कर्मचारियों एवं नियमित कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण कराने हेतु विद्युत मजदूर पंचायत शाखा गाजीपुर के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन का ऐलान 16 जनवरी 2025 से किया गया है। विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर के मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 16 दिसंबर को ही अधीक्षण अभियंता गाज़ीपुर के समक्ष कर्मचारी समस्याओं से संबंधित 16 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए मांग किया गया था कि द्विपक्षीय वार्ता करके कर्मचारी समस्याओं का समाधान कराया जाए किंतु ज्ञापन देने के दो सप्ताह बाद भी अधीक्षण अभियंता महोदय द्वारा कर्मचारी समस्याओं  के निराकरण हेतु ना तो कोई पहल की जा रही है और ना ही द्विपक्षीय वार्ता की तिथि ही निर्धारित की गई। जिससे स्पष्ट है कि अधीक्षण अभियंता महोदय कर्मचारी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। जबकि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन का स्पष्ट आदेश है कि सभी मान्यता प्राप्त संगठन से प्रत्येक माह द्विपक्षीय वार्ता सुनिश्चित की जाए और कर्मचारी समस्याओं का निस्तारण किया जाए किंतु अधीक्षण अभियंता महोदय के समक्ष मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन  का आदेश शून्य  प्रतीत हो रहा है। पिछले 1 वर्ष से भी अधिक समय व्यतीत हो गया कर्मचारी संगठनों से यहां के अधिकारी कोई वार्ता नहीं किए हैं, जिससे स्पष्ट है कि गाजीपुर के विभागीय अधिकारी मुख्य सचिव के आदेश को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता द्वारा एजेंडा डालने के दो सप्ताह के पश्चात भी द्विपक्षीय वार्ता हेतु संगठन को आमंत्रित न किया जाना स्पष्ट करता है कि अधीक्षण अभियंता टकराव का माहौल बना रहे हैं,इसलिए अब संगठन ने कर्मचारी समस्याओं के निस्तारण हेतु यह निर्णय लिया है कि यदि 15 जनवरी 2025 तक अधीक्षण अभियंता महोदय द्वारा कर्मचारी समस्याओं के निस्तारण हेतु द्विपक्षीय वार्ता की तिथि निर्धारित करते हुए वार्ता नहीं की गई तो दिनांक 16 जनवरी 2025 से अधीक्षण अभियंता कार्यालय लाल दरवाजा पावर हाउस गाजीपुर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।जिससे उत्पन्न औद्योगिक अशांति की संपूर्ण जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता महोदय की होगी। विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर के जिला संरक्षक शिव दर्शन सिंह मामा ने सभी निविदा कर्मियों, मीटर रीडर साथियों, कंप्यूटर ऑपरेटर साथियों एवं नियमित कर्मचारियों से अपील किया कि अपने समस्याओं के निस्तारण हेतु दिनांक 16 जनवरी से होने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन में भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन आंदोलन को सफल बनाएं।

Image 1 Image 2

Check Also

सोनभद्र: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर

सोनभद्र। अनपरा थानाक्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर करहिया में रविवार की सुबह दो बाईक की …