गाजीपुर। कृष्णा पब्लिक स्कूल, तुलसीसाग़र गाजीपुर में आज 29/12/24 को एक भव्य एजुकेशनल एग्ज़िबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
मुख्य आकर्षण:
विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनूठे मॉडल कला और संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनी पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता पर आधारित प्रोजेक्ट्स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ स्वतंत्र सिंह व डॉ बीती सिंह ने शिरकत की और छात्रों की मेहनत और नवाचार की सराहना की। प्रदर्शनी में अभिभावक और समाज के विभिन्न वर्गों ने बच्चों के प्रतिभा का लोहा माना। स्कूल प्रबंधक आशुतोष सिंह ने छात्रों की मेहनत और अभिभावक एवं शिक्षकों के सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया।