गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर के प्रधानाचार्य महेश कुमार मिश्रा ने सूचित किया है कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के लिए शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश कर दिया गया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। शिक्षक विद्यालय परिसर से दूरसंचार माध्यमों के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया विद्यालय में सत्र 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। l नए सत्र के प्रवेश के लिए अभिभावक अभिभावक विद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन प्रवेश करा सकते हैं।