गाजीपुर। स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय पंडित आत्माराम पांडेय क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 7 का आयोजन सैदपुर में हुआ। जिसमे बतौर मुख्यअतिथि समाजसेवी समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने विजेता टीम को ट्राफी देते हुए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में स्नातक एमएलसी आशुतोष सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए राजकुमार पांडेय ने कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आपसी भाईचारा बढ़ाने का माध्यम है। इसे स्वस्थ मानसिकता के साथ खेलना चाहिए। किसी भी खेल में न तो जीतने वाले को घमंड करना चाहिए और न ही हारने वाले को निराश होने की जरूरत है। फाइनल मुकाबला चंदन 11 खाजपूरा पटना और एमएससीसी बीच खेला गया। MSCC ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और 8 ओवर में 115 रन बनाया। चंदन 11 ने मात्र 6 ओवर में 118 रन बना कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच नोमान अंसारी को मिला और man of the series सुनील यादव को दिया गया।