Breaking News

अनु.जाति/अनु.जनजाति बेसिक शिक्षा महासभा गाजीपुर के तत्‍वाधान में 3 जनवरी को मनाया जायेगा

गाजीपुर। अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति बेसिक शिक्षा महासभा उत्‍तर प्रदेश शाखा गाजीपुर की गुरूवार को बैठक हुई जिसमें सावित्री बाई फुले जयंती और संस्‍था के पांचवां प्रांति अधिवेशन जो तीन जनवरी को लंका मैदान में आयोजित है, इसपर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में जिलाध्‍यक्ष कुलवीर आनंद जी, जिलामंत्री रमेश कुमार, राजेश कुमार, लालबहादुर, जितेंद्र सत्‍यार्थि, सुधीर, सुरेद्र कुमार, सुरेश, मनोज, विनोद, बिर‍बल, ओमप्रकाश आदि लोग भाग लिये।

Image 1 Image 2

Check Also

काकिनाडा टाउन-आजमगढ-वियजवाड़ा कुंभ मेला विशेष गाड़ी के जारी हुआ संचलन का टाइमटेबल

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों …