चंदौली। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान गुरुवार की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन से 10.37 किलो चांदी की चेन बरामद की है। इस दौरान युवक को पकड़ा है। तस्कर हावड़ा से चांदी की खेप आगरा ले जा रहा था। बरामद चांदी की कीमत 10.25 लाख रुपये है। जीआरपी की सूचना पहुंची आयकर वाराणसी की टीम बरामद चांदी और तस्करी के आरोपी को अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी। जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के साथ जीआरपी एसआई मुन्ना लाल, कांस्टेबल आशीष चौबे, रामानुज सिंह, राहुल कुमार यादव, आरपीएफ एएसआई गौतम कुमार सिंह, आरक्षी दसवीर सिंह की संयुक्त टीम अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए गश्त अभियान चला रही थी। इसी बीच गुरुवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या पांच और छह पर एक युवक बैग लिए दिखा। बैग की जांच करने पर उसमें चांदी के जेवरात मिले। चांदी के जेवरात के वह कोई कागजात नहीं दिखा। इस पर उसे पकड़ कर कोतवाली लाया गया। यहां चांदी के चेन का वजन करने पर 10.370 किलो मिला। पकड़े गए युवक ने अपना नाम आशीष विश्वास निवासी राना घाट थाना धनतला जिला नदिया, पंश्चिम बंगाल बताया। उसने बताया कि चांदी के चेन को पश्चिम बंगाल स्थित घर से आगरा लेकर जा रहा था। मेरे घर मे ज्वेलरी निर्माण का काम होता है। वहीं ज्वेलरी यह है।