Breaking News

वाराणसी: अपने प्रतिभावों को निखारें, विकसित भारत के निर्माण में सहयोग दें छात्र-छात्राएं- डॉ. संगीता बलवंत

वाराणसी। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में छात्र संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवन्त उपस्थित हुई।राज्यसभा सांसद ने छात्रो से संवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी रहती हैं आप अपनी प्रतिभाओं को निखारे और विकसित भारत के निर्माण में अपना सहयोग दे ।मोबाइल के दुष्प्रभाव से दूर हट कर किताबों की तरफ़ बढ़ते हुए,अपनी संस्कृति सभ्यता को अपनाते हुए समाज के हित में अपनी प्रतिभाओं से कुछ ऐसा कार्य किया जाये कि लोगों को लगे कि यह व्यक्ति केवल जीने और नौकरी करने के लिए नहीं आया हैं बल्कि अपने जीवन को देशहित सार्थक करने के लिए आया हैं ।जिस तरह महामना मदन मोहन मालवीय जी ,मुंशी प्रेमचंद्र जी , बिस्मिल्लाह खान जी, गौतम बुद्ध जी ,तुलसी दास जी जैसे अनेक महापुरुषों ने काशी के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया एक विशेष पहचान दिलायी ,ठीक उसी प्रकार आप भी इस काशी और देश हित में अपना अमूल्य योगदान दें।कार्यक्रम का आयोजन प्रो. संतोष कुमार (निदेशक पर्यटन विभाग) द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रो. नागेंद्र सिंह(पत्रकारिकता व जनसंचार विभाग), प्रो.आमरेन्द्र सिंह (खेल खुद विभाग), प्रो.के के सिंह (चीफ प्राक्टर महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ) , पत्रकार राहुल पांडेय साथ ही छात्र नेता करन सिंह, गुरु प्रकाश सिंह, शिवम तिवारी ,अरिहंत ,आकाश,रितिक ,संगम आदि उपस्थित रहें।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …