Breaking News

सोनभद्र: करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवाटन में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसे में दम्पति‍ की मौत हो गई। घर की पोताई के दौरान स्टैंड फैन को हटाते समय पत्नी करंट की चपेट में आ गई, उसे बचाने की कोशिश में पति भी  जद में आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। देवाटन गांव निवासी इद्रीश (32) पुत्र आलम और उसकी पत्नी नजबून खातून (28) मुहर्रम के तीजा की तैयारी में जुटे थे। इसके लिए घर की साफ सफाई कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह 5 बजे घर की मिट्टी से पोताई करते समय नजबून पंखा हटाने लगी। पंखे में करंट उतर रहा था। पैर गिला होने से वह करंट की चपेट में आ गई। उसकी चीख सुनकर पास में मौजूद पति उसे बचाने गया तो वह भी करंट के कारण चिपक गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

Image 1 Image 2

Check Also

सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयमरैन डा. सानंद सिंह ने सीबीएसई बोर्ड के सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई

गाजीपुर। सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयमरैन डा. सानंद सिंह ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं …