वाराणसी। डा0 अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल युनिवर्सिसी टेक्निकल एवं लिट्रेरी जोनल एवं स्टेट लेबल स्पोर्ट्स फेस्ट प्रयागराज में विभिन्न स्पर्धाओं में अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्रों ने मारी बाजी मेडल और ट्राफी जीतकर अपने कालेज का नाम रौशन किया। अशोका इंस्टीट्यूट के बी0 टेक, एम0बी0ए0 एवं बी0 फार्मा के 104 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया फोटोग्राफी में बेस्ट शॉट आन द स्पॉट में बी 0 टेक के आदित्य दूबे ने गोल्ड मेडल, इनोक्वेस्ट में स्वामी चरन सिंह और दीपक सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, रिले रेस में स्नेह लता वर्मा, ग्रेसी पाण्डेय, सुप्रिया यादव और जान्हवी सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 100 मीटर दौड में एवं 200 मी0 दौड में स्नेहलता वर्मा ने गोल्ड मेडल जीता, वालीबाल में बी0टेक की सिमरन सिंह, सोनम सिंह ,रिया यादव, ऋतिका चौबे, निवेदिता सिंह, सेजल यादव, प्रगति सिंह,आकृति पाण्डेय, कोमल पटेल ने सिल्वर मेडल जीता, रोबो वॉर में सिमरन सिंह, सोनू दूबे, दिवाकर पटेल एवं आदित्य दूबे ने सिल्वर मेडल जीता। रोबो सूमो में समर्थ राव, प्रविन शर्मा ,सोबरत दयाल, ऋतिका चौबे ने कांस्य पदक प्राप्त किया। ऐड मैड में स्वामी चरन सिंह, दीपक सिंह एवं ऋतिका चौबे ने कांस्य पदक प्राप्त किया। शॉट पुट में स्नेहलता ने कांस्य पदक जीता। जैवलिन थ्रो में तान्या सिंह ने कांस्य पदक जीता। स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर प्रसिडेंट डा0 शर्मीला सिंह, चेयर पर्सन मनीश सिंह, लिट्रेरी प्रसिडेंट डा0 पल्लवी सिंह टेक्निकल प्रेसिडेंट अविनाष प्रसाद एवं समस्त विभागाध्यक्षों ने छात्रों की इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। अशोका इंस्टीट्यूट ऑॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ,वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मौर्य, डायरेक्टर अशोका डा0 सारिका श्रीवास्तव ,डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह ने छात्रों को स्टेट लेबल के खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और तैयारी के लिए हर सुविधा उपब्ध कराने की बात कही।