गाजीपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सी.पी.एम. ग़ाज़ीपुर के सदस्यों की एक शोक सभा पार्टी के पूर्व ज़िलाकमेटी के साथी स्व0 ज़ाफ़र अब्बास आब्दी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बरबरहना स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। सभा मे उनके चित्र पर माल्यार्पण ज़िला सचिव मार्कण्डेय प्रसाद और स्व0 कॉम0 ज़ाफ़र के पुत्र अली द्वारा संयुक्त रूप से करते हुए शुरुआत की गई। सभा मे बोलते हुए पूर्व जिला सचिव कॉम0 राव वीरेंद्र ने कॉम0 ज़ाफ़र का जीवन परिचय देते हुए उनके पार्टी में भूमिका और समर्पण पर प्रकाश डाला और पूरी दुनियां में हो रही पूंजीवादी सरकारों के द्वारा शोषण पर विस्तृत प्रकाश डाला और बताया कि इन महंगाई, बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए अपनी लड़ाई जारी रक्खेंगे और कॉम0 ज़ाफ़र को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। सभा मे जिला मंत्री परिषद के साथी कॉम0 विजय बहादुर सिंह ने उनकी सोच और कम्युनिस्ट आंदोलन में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए देश मे झूठ, लूट और नफरत की राजनीति को इंगित किया, उन्होंने कहा कि वर्तमान में लाल झंडा ही किसानों, मज़दूरों, महिलाओं, नौजवानों की समस्याओं को उठा रहा है, इनको राहत दिला कर ही कॉम0 ज़ाफ़र के सपनों को पूरा कर सकते हैं। सभा मे सीआईटीयू से एस0के0 राय, मयंक, जोगेन्दर, रामप्रवेश, अली अहमद, हंटर ग़ाज़ीपुरी, शहरबानो, राम मूर्ति, अफजल इत्यादि ने अपनी बात रखी और कॉम0 ज़ाफ़र को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा की अध्यक्षता ज़िला मंत्री कॉम0 मार्कंडेय सिंह व संचालन अफ़ज़ल ने किया।