Breaking News

गाजीपुर: रोजगार मेला एवं प्री-कैरियर काउंसलिंग में टाटा कंपनी सहित एक दर्जन बड़ी कंपनियां लेंगी भाग

गाजीपुर। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर के अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से दिनांक 12.12.2024 को रोजगार मेला एवं प्री-कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वधान में रोजगार मेला एवं कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से अश्ट शहीद पार्क मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में आयोजित किया जायेगा। इस मेला में विभिन्न कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करंेगे। प्रतिभागी कम्पनियांे में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम-गाजीपुर, क्वैस कार्पोरेशन प्रा0लि0, जी-4 एस0 सिक्युरिटी गार्ड, खेतिहर आर्गेनिक, बालकारू इन्टरनेशनल प्रा0लि0, विजन इण्डिया प्रा0लि0, गीगा कार्पसोल, एडिको प्रा0लि0, एल0एन0टी0 प्रा0लि0, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, आदि द्वारा संविदा बस चालक, सुरक्षा गार्ड, वर्कर, फिल्ड आफिसर, मैकेनिक, सेल्स ट्रेनर, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स आफिसर, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, टेक्निीशियन आदि पदों पर टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैक, एम0आर0एफ0 टायर्स, डीक्सन नोएडा, जेप्टों आदि कम्पनियों हेतु चयन किया जायेगा। भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेंटर (SIIC ), वाराणसी के टीम द्वारा दुबई, सऊदी अरब जापान, जर्मनी आदि देशों में केयर टेकर, असिस्टेन्ट नर्स, हेल्पर, नर्सिंग केयर (केयर गीवर), बाइक डिलेवरी व्वाय, ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स की मांग है। ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता दशवीं पास, ए0एन0एम0, जी0एन0एम0, बी0एस0सी0 नर्सिंग एवं आई0टी0आई0 या डिप्लोमा धारित हैं एवं संबंधित जॉब रोल्स में 3 से 5 वर्ष का अनुभव तथा 21 से 40 वर्ष की आयुु है, वेSIIC, वाराणसी के प्री-काउंसलिंग  कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरान्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट धारित उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जायेगी। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल- https://rojgaarsangam.up.gov.in  पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त रोजगार संगम पोर्टल पर अपना आवेदन कर उक्त मेला मंे प्रातः-10.00 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण- पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें,  इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्याालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक पोस्ट ग्रे‍जुएट मेडिकल कालेज में बीएएमएस और पीजी में प्रवेश के लिए मिली अनुमति, काउंसलिंग 23 दिसंबर से

गाजीपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक पोसट ग्रे‍जुएट …