Breaking News

त्रिलोकीनाथ मेमोरियल टूर्नामेंट का लगातार तीसरा मैच भी गाजीपुर टीम ने जीता, पहुंचा सेमीफाइनल में

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने जानकारी दिया की आज के मैच में गाजीपुर टीम ने टॉस जीत कर पहले  बल्लेबाजी करने के लिए फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम से दिव्यांशु- 108 रन तथा के  पवन ने 62 रनों के बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाया| महाराजगंज टीम के तरफ से अलंकृत-1, कार्तिक-3 और आयुष-3 ने  विकेट लिया| 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए  महाराजगंज टीम  ने मैच के 30 ओवर के दूसरे गेद पर 118 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गयी| महाराजगंज टीम की तरफ से आदर्श ने सर्वाधिक 39 रन बनाया| गाजीपुर के तरफ से ब्रिजेश- 5, तौफीक- 1, किशन-1, विनत- 2 तथा शुभम- 1 विकेट लेकर 147 रनों से गाजीपुर टीम ने तीसरा मैच जीत लिया| गाजीपुर टीम से मैन ऑफ़ द मैच दिव्यांशु कुशवाहा और फाइटर ऑफ़ द मैच बृजेश कुमार रहे और गाजीपुर टीम को लगातार तीसरा मैच जीत की शुभकामनाये और टीम मैनेज़र रंजन सिंह उपस्तिथ थे|

Image 1 Image 2

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक पोस्ट ग्रे‍जुएट मेडिकल कालेज में बीएएमएस और पीजी में प्रवेश के लिए मिली अनुमति, काउंसलिंग 23 दिसंबर से

गाजीपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक पोसट ग्रे‍जुएट …