Breaking News

जायसवाल टीवीएस महाराजगंज गाजीपुर ने सेल्स‍ में लगातार पांचवीं बार यूपी में किया टॉप

गाजीपुर। जायसवाल टीवीएस महाराजगंज गाजीपुर ने लगातार पांचवें वर्ष टीवीएस बाइक की बिक्री में यूपी में टॉप किया है। यह जिले के लिए गौरव की बात है कि भारत की सुप्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस बाइक जो देश के युवाओं की धड़कन है और गाजीपुर जनपद ने सेल्‍स में सभी बड़े शहरों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन का खिताब पांचवीं बार हासिल किया है। इस संदर्भ में जायसवाल टीवीएस के प्रोपराइटर सुभित जायसवाल ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि इस सम्‍मान के लिए मैं गाजीपुरवासियों का आभारी हूं। जिनके आशीर्वाद से यह सम्‍मान हमें मि‍ला है। उन्‍होने बताया कि टीवीएस बाइक देश के युवाओं के पसंद उनकी सुरक्षा, और स्‍टाइल को ध्‍यान में रखकर निर्माण किया जाता है और हमारी प्राथमिकता है कि हर बाइक मालिक को बेहतर से बेहतर सर्विस दी जाये। उसकी हर समस्‍याओं को समय रहते तत्‍काल समाधान कर लिया जाता है। हमारे मैकेनिक जो लगभग 20 वर्षों से हमारे सर्विस सेंटर में काम कर रहे हैं उनको पूरा अनुभव है और बाइक की हर समस्‍याओं को तत्‍काल वह समाधान कर देते हैं। इसके अलावा ग्राहकों के भीड़ को देखते हुए हमने महाराजगंज में विश्‍व स्तर का सर्विस सेंटर बनाया है जिसमे बाइक मालिकों को अच्‍छी सर्विस प्रदान की जाती है। इसके अलावा मालगोदाम रोड पर भी शोरुम और सर्विस सेंटर है।

Image 1 Image 2

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक पोस्ट ग्रे‍जुएट मेडिकल कालेज में बीएएमएस और पीजी में प्रवेश के लिए मिली अनुमति, काउंसलिंग 23 दिसंबर से

गाजीपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक पोसट ग्रे‍जुएट …