Breaking News

गोपीनाथ फार्मेसी कालेज देवली सलामतपुर गाजीपुर में डी-फार्मा में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू

गाजीपुर। गोपीनाथ फार्मेसी कालेज देवली सलामतपुर गाजीपुर में डी-फार्मा में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस संदर्भ में गोपीनाथ फोर्मेसी के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि हमारा कालेज एआईसीटीई और पीसीआई से संबद्ध है। बीटीई लखनऊ से मान्‍यता प्राप्‍त है। उन्‍होने बताया कि कालेज का कोट 4862 है, प्रवेश के लिए कांउसिलिंग प्रक्रिया का प्रथम राउण्‍ड 16 दिसंबर को समाप्‍त हो जायेगा, दूसरा राउंड 17 दिसंबर से शुरू हो जायेगा जो 21 दिसंबर तक चलेंगा। इसके पश्‍चात तीसरा व अंतिम राउंट 22 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच चलेगा। शिवम त्रिपाठी ने बताया कि गोपीनाथ फार्मेसी कालेज अपने स्‍थापना काल से ही पूरे पूर्वांचल से लोकप्रिय है। यहां शिक्षा के साथ-साथ कैरियर डवलपमेंट पर प्राथमिक दी जाती है। प्रवेश के लिए अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9450705809, 7991293850, 9115250250 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

Image 1 Image 2

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक पोस्ट ग्रे‍जुएट मेडिकल कालेज में बीएएमएस और पीजी में प्रवेश के लिए मिली अनुमति, काउंसलिंग 23 दिसंबर से

गाजीपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक पोसट ग्रे‍जुएट …