गाजीपुर। 15 दिसम्बर दिन रविवार को सर्वजीत सिंह के आवास पर गंगा समग्र संगठन की बैठक आहूत की गयी थी। उक्त बैठक में काशी प्रान्त के संगठन मन्त्री संजय की अध्यक्षता में गाजीपुर जिले के गंगा समग्र इकाई का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक सर्वजीत सिंह संयोजक कृपाशंकर राय अधिवक्ता, विजय राय सह संयोजक, प्रभु नारायण सिंह विधि प्रमुख, अशोक सिंह प्रचार प्रमुख, सुधाकर राय सम्पर्क टोली सदस्य तथा चन्द्रकान्त उपाध्याय एवं राजकिशोर पाण्डेय को सदस्य के रूप में घोषित किया गया। गाजीपुर जिले की इस बैठक में गोरक्ष प्रान्त के सह संयोजक अजय कुमार राय एवं मऊ के जिला संयोजक श्रीनिवास राय जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठन मन्त्री संजय जी ने गंगा समग्र के विभिन्न आयामों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में गंगा समग्र के राष्ट्रीय प्रशिक्षण में गाजीपुर जनपद से कार्यकर्ताओं के सहभागी होने के लिए भी आग्रह किया गया। बैठक का समापन जिला संयोजक गाजीपुर कृपा शंकर राय ने मंगल मन्त्र के साथ कराया तथा संरक्षक सर्वजीत सिंह ने आभार प्रकट किया।