गाजीपुर। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने रामपुर फुफुआव जमानिया में कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे जिसमें उनको अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। एकमुश्त समाधान योजना के कैंप का निरीक्षण के दौरान कैंप में उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जिले के विद्युत अधिकारियों सहित विद्युत उपभोक्ताओं को विस्तृत रूप से अवगत कराया एवं उसके लाभों की भी जानकारी उपभोक्ताओं को दी। वही कंपोजिट विद्यालय में आम के पौधे का पौधारोपण भी एमडी पूर्वांचल शंभु कुमार ने अपने अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार एवं अधिशाषी अभियंता जमानिया गोपीचंद भास्कर सहित समस्त विद्युत कर्मियों के साथ किया। कैंप के दौरान उपस्थित उपभोक्ताओं की समस्याओं को भी सुनकर तत्काल निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित भी किया गया।