वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के सिविल इंजीनियरिंग विभाग और अल्ट्रटेक सीमेंट आर्गेनाईजेशन के सहयोग से कंक्रीट प्रोद्योगिकी पर हाल के दिनों में हुए विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अल्ट्रटेक सीमेंट आर्गेनाईजेशन के ई0 अंशुमान तिवारी एवं एएम टेक्निकल ई0 राघवेन्द्र गुप्ता ने किया मंचासीन अतिथियों को पौध भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में बोलते हुए मुख्य अतिथि ई0 अंशुमान तिवारी ने बताया प्रायः देखा गया है कि जब हम अपने नए मकान बनवाते हैं तो हम अनट्रेंड ठेकेदारों एवं मजदूरों से मकान बनवाते हैं और उनकी कार्यशैली परंगत तरीके से होती है उनके द्वारा तैयार निर्माण समग्री के अनुपात में समानता न होने के कारण प्लिंथ , कालम , और अंत में छत के लिए डाले गए मसाले हमें कभी भी वो मजबूती नहीं दे सकते है जबकि मौसम के तापमान को देखते हुए सीमेंट ,गिट्टी एवं बालू की गुणवत्ता को देखना बहुत ही जरुरी है अगर हमने ऐसा नहीं किया तो हमारे मकान की छत एवं कालम व दीवारों पर दरार देखने को मिलती है इस वजह से हमारी मेहनत से बने हमारे मकान की आयु ज्यादा दिनों की नहीं होती है और हम इस समस्या से जीवन भर परेशान रहते हैं । इस समस्या के समाधान के लिए ई0 अंशुमान तिवारी ने बिल्डिंग मैटेरियल की गुणवत्ता के साथ भवन निर्माण के समय उच्च क्वालिटी की सीमेंट , बालू , गिट्टी साथ ही मौसम के आधार पर निर्धारित तापमान को देखते हुए तैयार किए गए मिश्रण को इस्तेमाल करने के लिए कहा और निर्माण के दौरान कालम एवं बीम की ठलाई के समय वाइब्रेटर का इस्तेमाल करना जरुरी बताया इसके बाद अच्छी तरह से सेट होने के लिए निर्धारित समय तक उसकी सही तरीके तराई करने के तरीकों को बताया । इस दौरान सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों से इसके बारे में सवाल जवाब भी किए गए निर्माण तकनीकी के बारे में एएम टेक्निकल अल्ट्राटेक के ई0 राधवेन्द्र गुप्ता ने कांस्ट्रक्शन के दौरान दिखने वाले दुष्परिणाम जो प्लास्टर के बाद दिखते हैं जब हम क्वालिटी प्राडक्ट नहीं इस्तेमाल करते हैं इसलिए जरुरी है कि हम यह सुनिष्चित करें कि हमारी निर्माण सामग्री गुणवत्ता से भरपूर हो । डायरेक्टर अशोका डा0 सारिका श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया कि आप टेक्नोलॉजी सीख रहे हैं तो उस टेक्नोलॉजी की आत्मा को जाने इमानदारी और मेहनत के साथ आपने काम के साथ अपने खुद की ब्रैंडिंग भी करें ताकि आप देश और समाज की सेवा के लिए एक सशक्त ईंजीनियर की भूमिका में पहचाने जाएं आपके उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं । अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष सिविल ई0 राजीव मिश्रा ने किया इस दौरान क्विज प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक ई0 शुभम कुमार और ई0 पूजा यादव और संचालन छात्र अभिनव ने किया।
