Breaking News

सोनभद्र: ट्रक से दबकर सभासद पति की मौत

सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के महलपुर स्थित एक बालू साइड पर ट्रक से दबकर सभासद के पति की मौत हो गई। घटना से हड़कंप मच गया। घटना शनिवार की रात 11.30 बजे की बताई जा रही है। जुगैल पुलिस के मुताबिक चोपन नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन की सभासद अनीता बिंद के पति राकेश बिंद (35) महलपुर स्थित बालू साइड पर रोज की भांति शनिवार को भी बालू लोड करवाने गए थे। इसी दौरान रात में वह ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक के नीचे बुरी तरह से कुचलने की वजह से घटनास्थल पर ही राकेश की मौत हो गई। रात में ही घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में रात में ही लोग वहां पहुंच गए और गुस्साए लोगों ने मुआवजा को लेकर हंगामा किया।

 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मोटर दुर्घटना में क्षतिपूर्ति पाने में लिए एआरटीओ ने जारी किया गाइडलाइन

गाजीपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना में …