वाराणसी। पहडिया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हायर स्टडी इंटर्नशिप स्किल डेवलपमेंट के साथ जापान में जॉब की संभावनाओं पर एक महत्वपूर्ण संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें जापान के शिक्षण समूह से जुडे चार सदस्यीय दल ने यहां पर छात्रों एवं शिक्षकों के साथ अपने विचार साझा किए । अशोका इंस्टीट्यूट में जापानी शिक्षण समूह से जुडे चार सदस्यीय दल एएसओ जूको एजूकेशनल कार्पोरेशन के डायरेक्टर कोजी हायाशी प्रिंसिपल नाओकी आकाओ अरिसाका चू गाकूएन स्कूल कार्पोरेशन के चेयरमैन हीरोयूकी सावागूची अनाबूकी गाकुएन स्कूल कार्पोरेशन के असिसटेंट मैनेजर हीरोफूमी कामेमोतो का सेमिनार हाल में पौध भेंटकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसओ जूको एजूकेशनल कार्पोरेशन के डायरेक्टर कोजी हायाशी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया । छात्रों द्वारा जापान में इंटर्नशिप और जॉब के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्य अतिथि कोजी हायाशी ने छात्रों को जापान में उच्च शिक्षा और जॉब के लिए जापानी भाषा का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। ओवरसीज ट्रेड डिपार्टमेंट के प्रमुख धर्मेन्द्र दुभाशिए के तौर उनकी कही बातों को इंग्लिश अनुवाद करके बच्चों को समझा रहे थे । इस दौरान अशोका इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव ने इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और फार्मेसी के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा रिसर्च एवं जॉब की संभावना के बारे में सवाल पूछा जवाब में श्री कोजी हायाशी ने कहा जापान में छात्रों को जॉब से पूर्व प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना होता है उसके बाद ही किसी जॉब में छात्र प्रवेश पा सकते हैं । इसके अतिरिक्त इंटर्नशिप के दौरान पचास हजार से एक लाख रुपए तक प्रतिमाह दिया जाता है जिससे उनके रहने खाने और अध्ययन में काफी मदद मिलेगी । वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य ने छात्रों में मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब के लिए हो रही उत्सुकता पर बधाई दी! कार्यक्रम का संचालन पल्लवी सिंह और संयोजन डा0 शर्मीला सिंह ने किया इस दौरान छात्रों में काफी उत्साह दिखा और कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने दल के सदस्यों के साथ सेल्फी ली ।