Breaking News

विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाज़ीपुर में मनाया गया दीपावली उत्सव

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, रायपुर, गाज़ीपुर में दीपावली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। डी फार्मा  और बी फार्मा के छात्रों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, और समाज कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आकर्षक रंगोलियां बनाईं। संस्थान के प्रबंध निदेशक, अजय कुमार यादव ने रंगोलियों का अवलोकन किया और छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में समाज के प्रति जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करने में सहायक होती हैं। छात्रों ने दीपावली पर ध्वनि प्रदूषण करने वाले पटाखों का उपयोग न करने और मिट्टी के दीपक जलाकर त्योहार मनाने का संकल्प लिया। साथ ही, सभी ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ और हरित दीपावली मनाने का संदेश दिया। प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील चौधरी, अध्यापक शिवम पटेल, पूजा सिंह, लक्ष्मी, सुमित आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …