Breaking News

मऊ: 50 हजार इनामिया दोस्त के हत्यारे को एसटीएस ने किया बिहार से गिरफ्तार

मऊ। एसटीएफ ने 50 हजार इनामिया गैंगस्टर शातिर अपराधी को बीते शुक्रवार की देर शाम बिहार के कटिहार जिला के लरकनिया टोला से गिरफ्तार किया। शातिर बदमाश पर जिले में एक युवक की हत्या करने के साथ कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी, जहां वह पुलिस से बचने के लिए 2018 के बाद से ही नेपाल में छुपकर रह रहा था। कुछ दिन पहले ही वह जब बिहार पहुंचा तो सूचना मिलने पर एसटीएफ ने उसे धरदबोचा। एसपी इलामारन जी. ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बिहार के कटिहार जिला के लरकनिया टोला से गैंगस्टर एक्ट के शातिर बदमाश रतन सोनकर को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि पकड़ा गया अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर उसकी तलाश की जा रही थी। बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि पुलिस से बचने के लिए नेपाल में रह शातिर रतन सोनकर कुछ दिन पहले ही बिहार के कटिहार जिले में रह रहा है। सूचना पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक फैजुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, सुनील मिश्रा, श्रीकृष्ण गिरि, सुधीर कुमार की एक टीम शुक्रवार की शाम पांच बजकर 15 मिनट पर कटिहार जिले के लरकनिया टोला से उसे गिरफ्तार किया। यहां वह फर्जी नाम रखकर रह रहा था। पकड़ा गया बदमाश ने बताया कि वह अप्रैल 2018 में शहर कोतवाली क्षेत्र के मठिया टोला में किराए के घर में रहता था। जहां वह वैवाहिक कार्यक्रम में सजावट का काम करता था, जहां इसके पड़ोस में रहने वाले करन सोनकर भी इसके साथ काम करता था। पैसे की लेनदेन को लेकर करन से विवाद हो गया। जिस पर रतन ने अपने साथी शिवकुमार साहनी के साथ मिलकर पांच अप्रैल 2018 को फोन करने करन सोनकर को सुनसान जगह पर बुलाया और चाकू से गला काटकर हत्या कर दिया। इस मामले में वह जेल गया था, जहां जेल से बाहर आने के बाद आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया।जिले में कोपागंज पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही होने पर यह नेपाल भाग गया था और वहीं पर छिपकर रहने लगा था। इस बीच वह कुछ दिन पूर्व ही बिहार आया था।

Image 1 Image 2

Check Also

वाराणसी: कैंट स्टेशन के दो पहिया वाहन पार्किंग में लगी आग, सैकड़ों वाहन जलकर खाक

वाराणसी। कैंट स्टेशन पर कर्मचारियों के दुपहिया वाहन पार्किंग में शुक्रवार/ शनिवार की देर रात …