Breaking News

वाराणसी: पावर ब्लाक के कारण आनंद विहार-बापू धाम मोतिहारी सहित कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर-गोंडा खण्ड के परसा तिवारी स्टेशन पर गर्डर लाँचिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लाँक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निधारण निम्नवत रहेगा।

मार्ग परिवर्तन-

आनन्द विहार टर्मिनल से 07 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार      टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

अमृतसर से 07 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

कटिहार से 07 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।

पुनर्निधारण-

एर्नाकुलम से 06 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।

साबरमती से 07 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस साबरमती से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।

अयोध्या धाम से 08 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05426 अयोध्या धाम-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी अयोध्या धाम से 45 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।

 

Image 1 Image 2

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक पोस्ट ग्रे‍जुएट मेडिकल कालेज में बीएएमएस और पीजी में प्रवेश के लिए मिली अनुमति, काउंसलिंग 23 दिसंबर से

गाजीपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक पोसट ग्रे‍जुएट …