गाजीपुर। धामूपुर में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शहीद वीर अब्दुल हमीद के नया प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्दवेधी सेना पवन चौहान ने शुभारंभ किया। शिविर में 15 युवाओं ने रक्तदान किया। महर्षि विश्वामित्र स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ,ब्लड बैंक को इंचार्ज डा.साकेत सिंह ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़- चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।रक्तवीर समाजसेवी अनिकेत चौहान ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है। इस अवसर पर सृजन फाउंडेशन NGO के नेतृत्व में बल्ड डोनेट शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें जनपद मेडिकल कालेज जांच टीम सोनू यादव, पंकज राय, साकेत सिंह ,पंकज गुप्ता वीर अब्दुल हमीद हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय कुमार जी एवं सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी अजय चौहान , समाजसेवी शिवानंद यादव, समाजसेवी उज्जवल कुमार राजा, दीपक दीपक यादव ,विश्वजीत कुमार, संतराज चौहान ,राजन चौहान ,प्रदीप चौहान ,संतोष चौहान ,प्रदीप गुप्ता ,समाजसेवी प्रमोद कुमार डब्बू आदि सहित समस्त ग्रामवासी व अनेक युवा मौजूद थे।