गाजीपुर। विद्युत बकाया भुगतान के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहें एकमुश्त समाधान योजना के प्रथम चरण 5 दिसंबर से 31 दिसंबर को सफल बनाने के लिए अधिशासी अभियंता गाजीपुर प्रवीण कुमार और अधिशासी अभियंता प्रथम शुभेंदु शाह ने गुरूवार को जिले में जंगीपुर मार्केट, सेखपुर जंगीपुर, सेखपुर धर्मागतपुर, बिरनो आदि दर्जनो जगहो पर जाकर सीएससी का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित लोगो को ओटीएस बिल भुगतान के बारे में जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विद्युत बकाया भुगतान के लिए सरकार ने बहुत ही सुनहरा अवसर प्रदान किया है, जिसमें ओटीएस योजना के तहत 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एकमुश्त समाधान योजना चल रहा है। अधिकारियो ने इसके संबंध में लोगो पंपलेट भी वितरित किया है जिसमें योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है।