गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बताया कि जनपद न्यायालय में 14 दिसंबर को लोक अदालत का आयेाजन किया गया है जिसमें लंबित यातायात, ई-चालानो व लंबित अन्य वादो का निसतारण किया जायेगा। उन्होने जनपदवासियो से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने चालानो और मुकदमो का निस्तारण करायें।