Breaking News

गाजीपुर: परम ज्योति फीलिंग स्टेशन का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर। गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाइवे पर कुवंरपुर ( नंदगंज) ग्राम मे परम ज्योंति फीलींग स्टेशन का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके भारत पेट्रोलियम अलीनगर चंदॊली के क्षेत्रिय प्रबंधक अभिषेक मण्डल ने  किया इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप मे पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय सिंह यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख सच्चेलाल यादव,सपा नेता सत्येन्द्र सिंह सत्या,यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भारत पेट्रोलियम अलीनगर के क्षेत्रिय प्रबंधक अभिषेक मण्डल ने कहा कि मार्ग पर बढते वाहनों को देखते हुए फीलिंग स्टेशन खोले जा रहे हॆ ।ग्राहको को गुणवत्ता पूर्ण ईंधन तथा अन्य सुविधा मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। फीलींग स्टेशन के डायरेक्टर/ प्रबंधक पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव ने कहा कि फीलिग स्टेशन पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी ताकि आने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा न हो।उदघाटन समारोह मे शिवप्रसाद यादव,रामबचन यादव,महेन्द्र यादव,श्रीनाथ यादव,रामनगीना यादव,मुकेश यादव,दीलीप यादव,उपेन्द्रलाल यादव,नरेन्द्र कुमार मॊर्य सहित काफी संख्या मे ग्राम प्रधान,क्षेत्र पेचायत सदस्य सहित गण मान्य नागरिक मॊजूद थे।

Image 1 Image 2

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक पोस्ट ग्रे‍जुएट मेडिकल कालेज में बीएएमएस और पीजी में प्रवेश के लिए मिली अनुमति, काउंसलिंग 23 दिसंबर से

गाजीपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक पोसट ग्रे‍जुएट …